Barak Obama New Book - A Promised Land
पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के आगामी संस्मरण "ए प्रॉमिस लैंड" को हार्डकोर, डिजिटल और ऑडियोबुक प्रारूपों में जारी किया गया है।
इस पुस्तक नै भारत की राजनीती मैं हलचल मचा दी है और इसके वजह है पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा राहुल गाँधी को राजनीती का अपरिपक्क्व छात्र कहना, अमेरिकी राष्ट्रपति का इस तरह का बयान राहुल गाँधी की छवि को धूमिल करता है।
एक नेता का राजनितिक महत्त्व उसके चुनावो की हार या जीत तय करते है। कुछ दिन पहले ही बिहार चुनाव मैं कांग्रेस का परिणाम बहुत ही निराश करने वाला रहा है जिससे राहुल गाँधी की राजनितिक सूझ बुझ पर भी प्रश्न उठने लगे है व पार्टी के अंदर भी उहापोह की स्तिथि बानी हुई है, ऐसा लगता है मानो भारतीय जनता पार्टी की जीत का कुछ श्रेय राहुल गाँधी के लचर चुनावी रणनीति व प्रदर्शन को भी जाता है। ऐसी स्तिथि मैं पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति का अपनी पुस्तक में राहुल गाँधी को कच्चा व कमजोर छात्र की संज्ञा देना किसी घाव देने से काम नहीं है।
पुस्तक में बराक ओबामा ने राष्ट्रपति भवन में बिताये अपने महत्त्व पूर्ण पलो को भी याद किया है, उनकी यह तीसरी पुस्तक है, पहली पुस्तक "ड्रीम्स फ्रॉम माय फादर " व दूसरी पुस्तक "दी ऑडेसिटी ऑफ़ होप" थी।
Comments
Post a Comment