Indian Political Parties| Top 8 Political Parties of India |National Political Parties of India | BJP|Congress| Rahul Gandhi|Modi
Indian Political Parties
दोस्तों आजाद भारत मैं राजनिति की शुरुआत कॉंग्रेस पार्टी के साथ हुई थी , उस समय भारत के अंदर वैसे तो राजनितिक मतभेद व्यक्तिगत स्तर पर तो थे जैसे की सरदार वल्लभ भाई पटेल व् जवाहर लाल नेहरू और अन्य भी ऐसे कई उदाहरण इतिहास के पन्नो मैं हम टटोल सकते है परन्तु जहा तक Indian Political Party की बात आती है तो
Congress के आलावा भी party नहीं थी, Indian Freedom Fight के समय अन्य विचारधारा के
freedom fighters ने भी कई दल बनाये थे जैसे कलकत्ता मैं गरम दल के अनुयायियों ने भगत सिंह जी के नेतृत्व में अनुशीलन समिति बनायीं गयी थी।
After
Independence | Indian National Congress
सन 2004 से 2014 तक कांग्रेस ने बहुत सारी छेत्रिय पार्टियों के साथ मिलकर UPA (United Progressive Alliance) नामक एक संघठन बनाया जिसके तहत coalition government का मनमोहन जी को भारत का प्रधानमंत्री बनाया गया , वर्तमान मे श्रीमती सोनिया गाँधी congress party president है। Congress Party Symbol हाथ का निशान है।
Congress Party Symbol :
Bhartiya Janta Party | B.J.P
बीजेपी world's largest party in terms of primary membership है , सन 2014 से लगतार केंद्र मैं सरकार है और श्री नरेंद्र मोदी जी बीजेपी की तरफ से दूसरी बार भी Prime Minister of India बनाये गए है.
बीजेपी को Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) की ideology को मानने वाली political party है जो देश मैं हिन्दुत्त्व, भारतीय संस्कृति व् परम्पराओ को पोषित करने वाली राजनितिक पार्टी के रूप मैं भारतीय समाज मे अपनी पकड दिन प्रतिदिन मजबूत करती जा रही है, इसका एक प्रमाण यह भी है अभी हाल फिलहाल जितने भी चुनाव MUNICIPAL ELECTION भारत मैं हो रहे है चाहे वो नगर जिला या मंडल प्रदेश किसी भी स्तर के हो हर स्तर पर भारतीय जनता पार्टी बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है और मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस अपना जनाधार खोती जा रही है।
सन 1951 मैं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी Syama Prasad Mukherjee ने जन संघ की स्थापना की थी जो बाद मैं आगे चलकर भारतीय जनता पार्टी के नाम से प्रचिलित हुई।
सन 1952 मैं हुए पहले जनरल इलेक्शन मैं जन संघ को मात्र ३ लोकसभा सीटों पर विजय मिली और ईसिस तरह सन १९६७ तक संसद मैं बहुत मामूली सी उपस्तिथि के साथ पार्टी अपने जनाधार को मजबूत करने मैं लगी रहि.
वर्तमान मैं BJP president Jagat Prakash Nadda है
राजस्थान मैं सम्पन हुए ग्रामीण पंचायत चुनाव मैं भारतीय जनता पार्टी ने शानदार जीत का प्रदर्शन किया है।
राजस्थान के पंचायत चुनाव परिणाम:
पंचायत समिति (4371/4371): BJP: 1989 INC: 1852 IND: 439 RLP: 60 OTH: 31 जिला परिषद (635/636): BJP: 353 INC: 252 IND: 18 OTH: 12
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मै पार्टी रोज नए आयामों को छू रही है , पार्टी बंगाल मैं आने वाले चुनावो की रणनीत बनाने में लगी है जहाँ पर हिटलर दीदी ममता का राज चलता है , दीदी खुद को सभी नियमो कानूनों से ऊपर मानती है उसे न तो देश के कंस्टीटूशन से मतलब है न ही केंद्र सरकार को अपने से ऊपर मानती है , देखना होगा की कैसे बीजेपी दीदी के तिलिस्मी किले को ढहाती है ?
सीपीआई | Communist Party of India (Maoist)
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया २६ दिसंबर 1925 को बनी थी बाद में विश्व मैं रूस व् चीन कम्युनिस्टों के दोनों मुख्य विचारधारा वाले देशो मैं थोड़ा मतभेद हुआ इसी प्रकार आगे चलकर भरता मैं भी कम्युनिस्टों की दो विचारधाराओ ने जन्म लिया और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया से एक अलग विचारधार की पार्टी बन कर आयी, द्वितय विश्व युद्ध के दौरान पार्टी के अंदर फुट पड़ गयी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी एक अलग पार्टी बन गयी
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया , कम्युनिस्टों की पार्टी है और भारत की राष्ट्रिय पार्टियों मैं शामिल है , CPI(M) कलकत्ता मैं दिनांक 31 October to 7 November 1964 में इसकी नीव रखी गयी थी।
आजादी के बाद कांग्रेस की सरकार मैं पंडित जवाहर लाल नेहरू ने रूस के साथ विशेष व्यपार व् आपसी संबधो को काफी मधुर बनाये रखा जिसकी वजह से रूस की तरफ से भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी को आदेश था की वह भारत की कांग्रेस सरकार की आलोचना न करे बल्कि उसका सहयोग करे.
E. M. S . नम्बूदिरीपाद, हरकिशन सिंह सुरजीत आदि लोग भारत की कम्युनिष्ट पार्टी के मुख्य संस्थापक सदस्य रहे है।
Second World War के बाद कम्युनिष्टो ने तेलंगाना त्रिपुरा व् केरला मैं सशत्र विद्रोह किया जिसका बाद मैं जवाहरलाल नेहरू ने दमन किया व् काफी कम्युनिष्ट लीडरों को जेल मैं डाला गया बाद मैं कम्युनिष्टो ने सशत्र विद्रोह का रास्ता छोड़ दिया।
पोलित ब्यूरो कम्युनिष्टो की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च इकाई होती है, वर्तमान मैं भारत मैं पोलित ब्यूरो 17 सदस्यों की है , जिसमे वृंदा करात , प्रकाश करात आदि कम्युनिष्ट लीडर है। वर्तमान मैं पार्टी के जनरल सक्रेटरी सीताराम येचुरी है.
पार्टी के वर्तमान लोकसभा मैं केवल ३ सांसद है जिसमे १ केरला से व् २ तमिलनाडु से है जहाँ पार्टी ने DMK के साथ मिलकर चिनाव लड़ा था। कम्युनिष्टो की छात्र यूनियन पर JNU मैं देश विरोधी गतिविधियों मैं शामिल होने के आरोप है जहाँ पर इन्होने भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशा अल्लाह -इंशा अल्लाह व् भारत तेरी बर्बादी तक जंग रहेगी जारी आदि नारे लगाए थे, इन्ही सब हरकतों की वजह से पार्टी ने जनाधार खो दिया व् मात्र ३ सीटों पर आ गयी है।
Other Political Parties of India
समाजवादी पार्टी|Samajwadi Party
समाजवादी पार्टी की स्थापना मुलायम सिंह यादव ने सन 1992 मै की थी , पार्टी का मुख्यालय दिल्ली मैं है लेकिन पार्टी का बेस उत्तर प्रदेश है।
मुलायम सिंह यादव कई बार समाजवादी पार्टी के नेता के रूप मे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके है , उनके बेटे श्री अखिलेश यादव सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके है.
समाजवादी पार्टी की 5 सीट लोकसभा व् 5 सीट राज्य सभा मैं है. वर्तमान मैं पार्टी अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी है.
बसपा का गठन उच्च प्रोफ़ाइल वाले करिश्माई लोकप्रिय नेता कांशीराम द्वारा 14 अप्रैल
1984 में किया गया था। इस पार्टी का राजनीतिक प्रतीक (चुनाव चिन्ह) एक हाथी है। 13 वीं लोकसभा (1999-2004) में
पार्टी के 14 सदस्य थे। 14 वीं लोक सभा में यह संख्या 17 और 15 वीं लोक सभा में यह
संख्या 21 थी। वर्तमान अर्थात 16वीं लोकसभा में बसपा का कोई प्रतिनिधि नहीं था। 17वीं
लोकसभा में बसपा ने फिर से वापसी की और 10 सांसद उसके लोकसभा में पहुँचे। बसपा का मुख्य
आधार उत्तर प्रदेश है
और पार्टी ने इस प्रदेश में कई बार अन्य पार्टियों के समर्थन से सरकार भी बनाई है। मायावती कई वर्षों से पार्टी
की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।
वैसे भारत मैं कुल 8 National Party व् 53 अन्य छेत्रिय पार्टियां है . National parties मे , बीजेपी, BSP , सीपीआई, CPIM , INC , NPP , NCP, TMC है
Comments
Post a Comment