INDIAN FARMER PROTEST - किसान अंदोलन
INDIAN FARMER PROTEST - किसान अंदोलन भारत की राजधानी दिल्ली मै आजकल किसान आंदोलन की वजह से आम पब्लिक बहुत परेशान है ! कृषि सुधार बिल भारत सरकार ने अभी कुछ दिनों पहले ही कृषि सुधार के लिए तीन बिल पास किये है. जब बिल पास हुए थे तब सभी राज्य सरकारों ने इनका स्वागत किया था लेकिन धीरे धीरे इन बिलो के विरोध में आवाज उठने लगी इसमें सभी विपक्षी दलों ने अपने अपने तरीके से लोगो को जुड़ने के लिए आवाहन किया और बिल के विरोध में एक माहौल बनाना शुरू क्र दिया इसका परिणाम यह हुआ की कुछ लोगो की आवाज बनने वाला यह विरोध एक बहुत बड़े आंदोलन मैं बदल गया। किर्षि सुधारो के लिए भारत सरकार के बनाये गए बिलो को वापिस लेने के लिए लोगो ने इनका विरोध शुरू कर दिया इसके साथ ही साथ कई सारे किसान संघठन भी इसमें जुड़ गए और इन लोगो ने दिल्ली को चारो तरफ से घेर कर दिल्ली मैं आने वाले सभी रस्ते बंध कर दिए. भारत की राजधानी दिल्ली की सीमाएं हरियाणा व् उत्तर प्रदेश से मिलती है , दिल्ली जाने वाले सभी रास्तो पर किसान संघठनो ने आंदोलन करने के लिए सड़क पर टेंट लगाकर आंदोलन को गति दे दी. सभा बॉर्डर पर किसानो ने ट्रेक्टर व् ट्रॉलिय